जमशेदपुर: 6 से 10 जनवरी तक कीनन स्टेडियम में जमशेदपुर एवं आसपास के युवकों की सेना में सीधी बहाली होगी. बहाली के लिए उपायुक्त ने सेना, प्रशासन एवं जुस्को के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही किसे क्या व्यवस्था करनी है, इसकी जिम्मेदारी तय की. एसओआर अनिल कुमार राय को सेना बहाली का नोडल ऑफिसर बनाया गया है. बहाली को लेकर उपायुक्त ने सेना के कर्नल, एसओआर अनिल कुमार राय, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय.
जुस्को (सिक्यूरिटी) के उप महाप्रबंधक अरविंद कुमार सिन्हा के साथ बैठक की. जिसमें जेएनएसी एवं जुस्को के पदाधिकारी को बहाली स्थल पर होने वाली व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी.बैठक के बाद एसओआर, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी और जुस्को के पदाधिकारियों ने कीनन स्टेडियम का दौरा कर बहाली स्थल का जायजा लिया. कीनन में दौड़ व शारीरिक जांच होगी. उपायुक्त ने बताया कि सेना बहाली होने के संबंध में जिला प्रशासन को अभी सूचना दी गयी है. लेकिन किन-किन जिलों की बहाली यहां होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गयी है. सेना द्वारा विस्तार से पूरी बहाली की जानकारी दी जायेगी.
दो साल पूर्व भी हुई थी सेना बहाली. दो वर्ष पूर्व सोनारी मिलिट्री कैंप ग्राउंड में सेना बहाली हुई थी. इस बहाली में कोल्हान के तीनों जिलों के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों के युवकों ने भाग लिया था.