533 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 31 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया
यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, एडीसी, एसडीएम धालभूम, डीटीओ व अन्य पदाधिकारी हुए शामिल
Jamshedpur News :
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में शुक्रवार को यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जानकारी दी गयी कि मार्च माह में 30 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें 22 लोगों की मौत व 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जो चिंता की बात है. पदाधिकारियों ने सड़क हादसों को नियंत्रित करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से कैसे लागू किया जा सकता है, इसपर विचार-विमर्श किया. इस दौरान यातायात नियमों का सख्ती से पालन, सड़क पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ ठोस कार्रवाई के निर्देश दिये. यातायात नियमों की अवहेलना पर जुर्माना वसूलने का भी निर्देश दिया गया. वहीं ब्लैक स्पॉट अथवा दुर्घटना संभावित स्थलों पर साइनेज लगाकर लोगों को जागरूक करने, वल्नरेबल एक्सीडेंटल प्वाइंट्स एवं सड़कों के घुमावदार मोड़ों को चिन्हित कर इसमें सुधार करने को कहा गया. बैठक में एडीसी भगीरथ प्रसाद, धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, डीटीओ धनंजय, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल दीपक सहाय समेत संबंधित विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए.533 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 31 लाख रुपये से ज्यादा वसूला गया जुर्माना
मार्च माह में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 533 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया. वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट और बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाने वालों समेत अन्य मामलों में 31.51 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. 2055 नये ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाये गये, जिनमें 1762 पुरुष एवं 293 महिलाएं शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

