जमशेदपुर: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के 28 दिसंबर को नगर आगमन को लेकर कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल एवं डीआइजी मो नेहाल ने सोमवार को परिसदन में बैठक कर तैयारी की समीक्षा की.
मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में कितने काम हुए हैं, इसकी समीक्षा की. कार्यक्रम स्थल से लेकर विभिन्न स्थानों पर दमकल की व्यवस्था, रोड- स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, कार्यक्रम स्थल की मरम्मत व रंग-रोगन, सर्किट हाउस मरम्मत की प्रगति, प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम स्थल टाटा ऑडिटोरियम के मंच पर कौन-कौन लोग उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों की जानकारी के साथ-साथ कहां-कहां सुरक्षा व्यवस्था रहेगी इस पर चर्चा हुई. राष्ट्रपति की अपनी सुरक्षा व्यवस्था के अलावा प्रोटोकॉल के अनुसार एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गयी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर 17 अक्तूबर को राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने तैयारी बैठक की थी और बिंदुवार अनुपालन करने का निर्देश दिया था. पिछले दिनों उपायुक्त ने संबंधित सभी पक्षों के साथ बैठक कर काम की जिम्मेवारी तय की थी. 15 दिसंबर को मुख्य सचिव रांची में बैठक कर तैयारी की समीक्षा करेंगे.
सुनील भास्करन ने उपायुक्त से भेंट की
टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन ने सोमवार की शाम उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से भेंट की तथा राष्ट्रपति के 28 दिसंबर को नगर आगमन की तैयारी को लेकर चर्चा की.