जमशेदपुर: डीजल और पेट्रोल की कीमत घटने से आम लोगों को भले ही राहत मिली है, लेकिन इससे सेल्स टैक्स विभाग की वसूली प्रभावित हुई है. विभाग एक बार फिर से लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. साथ ही विभाग का ग्रोथ भी घटा है.
इसके पीछे तीन प्रमुख कारण बताया जा रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमत घटने से विभाग को करीब 10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. टाटा स्टील, सेल समेत कई कंपनियों की खदानें बंद होने से करीब 15 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है. वहीं मोटर पार्ट्स पर वैट 10 फीसदी से घटा कर पांच फीसदी करने से वसूली पर असर पड़ा है. ऐसे में विभाग नये विकल्पों पर विचार कर रहा है, ताकि लगातार कम हो रहे कलेक्शन बढ़ा बढ़ाया जा सके तथा लक्ष्य हासिल किया जा सके.