गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित हुई गोष्ठीजमशेदपुर : गोलपहाड़ी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार अपराह्न 3:00 बजे एक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें ‘वर्तमान परिवेश में प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका’ विषय पर विचार किया गया. शांतिकुंज, हरिद्वार से पधारे सच्चिदानंद जी के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त गोष्ठी में समाज के प्रबुद्ध वर्ग को झकझोरने का कार्य किया गया. मुख्य अतिथि जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि परसुडीह थाना प्रभारी श्री शुक्ल एवं समाजसेवी दीनदयाल उपस्थित थे. सच्चिदानंद जी ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यूं तो सभी मनुष्य ईश्वर की संतान है, पर जिनमें कुछ विशेष विभूतियां दिखायी देती हैं, उन्हें ईश्वर की विशिष्ट संपदा से संपन्न समझा जाता है. उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग का आ ान करते हुए उन्हें जाग जाने तथा जाग कर अपनी प्रतिभा का प्रयोग कुप्रथाओं, कुपरंपराओं का उन्मूलन करने में करने को कहा. आयोजन को सफल बनाने में राजेंद्र प्रसाद, मुरली वर्णवाल, उमाशंकर वर्णवाल, सतीश कुमार, संतोष कुंभकार, गुलशन कुमार, सारंधा, नीलम देवी, मनोरमा देवी, मनोरंजन मल्लिक, अमर जी, बृजेश यादव आदि अनेक लोग उपस्थित थे.
Advertisement
वर्तमान में प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका पर हुआ विचार (फोटो गायत्री के नाम से सेव होंगी)
गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित हुई गोष्ठीजमशेदपुर : गोलपहाड़ी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार अपराह्न 3:00 बजे एक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें ‘वर्तमान परिवेश में प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका’ विषय पर विचार किया गया. शांतिकुंज, हरिद्वार से पधारे सच्चिदानंद जी के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त गोष्ठी में समाज के प्रबुद्ध वर्ग को झकझोरने का कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement