25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक मेला में जुटे पुराने साथी, जमकर उठाया लुत्फ (दुबेजी देंगे फोटो) 22,25

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :टेल्को स्थित लुपिटा चर्च परिसर में शनिवार को कार्तिक मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने वहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. आयोजन समिति के प्रमुख फादर लियो डिसूजा, डेरेल परेरा और विकास स्टीफन मेला में पहुंचनेवाले लोगों का विशेष ख्याल रख रहे थे. लुपिटा चर्च […]

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :टेल्को स्थित लुपिटा चर्च परिसर में शनिवार को कार्तिक मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने वहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. आयोजन समिति के प्रमुख फादर लियो डिसूजा, डेरेल परेरा और विकास स्टीफन मेला में पहुंचनेवाले लोगों का विशेष ख्याल रख रहे थे. लुपिटा चर्च में 1974 से कार्तिक मेला का आयोजन किया जा रहा है. हर साल यह मेला बड़ा होता जा रहा है. इस बार अनुमान किया जा रहा है कि प्रत्येक दिन 8-10 हजार लोग इसमें हिस्सा लेंगे.मेला में पहुंचे लोगों ने बताया कि कार्तिक मेला की तिथि तय होने पर काफी छात्र जो यहां से पढ़कर शहर से बाहर चले गये हैं, प्लान बनाकर घर लौटते हैं. आपस में मिलते हैं और जमकर मस्ती करते हैं. कार्तिक मेला में दर्जनों खान-पान के स्टॉल लगाये गये, जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया. इंट्री फीस के रूप में पांच रुपये रखी गयी थी. कार्तिक मेला से होनेवाली आमदनी को गरीब बच्चों की पढ़ाई, बीमारी का इलाज, महिला सशक्तिकरण, रक्तदान शिविर, टेलरिंग स्कूल आदि के कार्यांे में खर्च किया जायेगा. उद् घाटन के दिन मेला में मुख्य अतिथि के रूप मंे आलोक बिहार के सीइओ समीर होर उपस्थित थे, जबकि समापन के दिन रविवार को साढ़े सात बजे दयाल ग्रुप के एमडी नीरज सिंह और टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह मौजूद रहेंगे. कोर कमेटी के सदस्य मारवीन मॉस, विकास स्टीफन, स्टेनली, फ्रेंको, सुनील तिग्गा के अलावा युवा साथी मेला में व्यवस्था बनाये रखने का काम कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें