जमशेदपुर: झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने शुक्रवार को बिरसानगर एवं साकची क्षेत्र मंे जन संपर्क किया और पक्ष में वोट देने की अपील की. अभय सिंह ने बिरसानगर जोन नंबर 7 एवं 10 में घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की. अभय सिंह ने कहा कि जनता परिवर्तन करे. बिना परिवर्तन किये नहीं परखा जा सकता कि कौन अच्छा है और कौन खराब. अभय सिंह ने साकची बाजार, काशीडीह, मोहम्मडन लाइन, देव नगर, कुम्हारपाड़ा में जाकर लोगों से वोट देने की अपील की. जन संपर्क के दौरान अभय सिंह के साथ प्रदीप कुमार सिंह, अनूप सिंह, भूषण दीक्षित, बलजीत सिंह, कक्के सिंह, दीपक महानंद और साकची में तजेंद्र सिंह, सरदार छित्ते सिंह, नरेश अग्रवाल, नरेश संघी, रंजन सिंह, रीना चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.—————कालिंदी जागृति मंच ने किया जन संपर्ककालिंदी जागृति मंच के लोगों ने टुइलाडुंगरी कालिंदी बस्ती एवं कंचन नगर में जाकर अभय सिंह को वोट देने की अपील की. जन संपर्क में जिला सचिव दिलीप कुमार प्रेम, ताराचंद कालिंदी, सुजीत कालिंदी, मनोज कालिंदी, गोपाल कालिंगी समेत अन्य लोग शामिल थे. ——————-महिला मोरचा ने किया जन संपर्कझाविमो महिला मोरचा की जिला उपाध्यक्ष सविता सिंह के नेतृत्व में गाढ़ाबासा, बजरंग नगर, सरस्वती नगर, टुइलाडुंगरी, मथुरा बागान, केबुल बस्ती मंे जन संपर्क कर अभय सिंह को वोट देने की अपील की गयी.——————–रामदेव बागान में जन संपर्कझाविमो खेल मंच के जिला अध्यक्ष रवि शंकर के नेतृत्व में रामदेव बागान मंे जन संपर्क कर अभय सिंह को वोट देने की अपील की. जन संपर्क में रविदास समाज के अध्यक्ष संतलाल रवि, तुरा समाज के कोषाध्यक्ष राजन साहु, अरुण कुमार दत्ता समेत अन्य लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अभय सिंह ने किया बिरसानगर, साकची में जन संपर्क (फोटो अभय सिंह के नाम से है)
जमशेदपुर: झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने शुक्रवार को बिरसानगर एवं साकची क्षेत्र मंे जन संपर्क किया और पक्ष में वोट देने की अपील की. अभय सिंह ने बिरसानगर जोन नंबर 7 एवं 10 में घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की. अभय सिंह ने कहा कि जनता परिवर्तन करे. बिना परिवर्तन किये नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement