– पीएम के कार्यक्रम व चुनाव को लेकर डीजीपी ने बैठक कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर29 नवंबर को शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन और दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गुरुवार को डीजीपी राजीव कुमार ने डायरेक्टर बंगला में पुलिस अधिकारियों संग करीब सवा घंटे तक बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व चुनाव में सुरक्षा को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की गयी. यहां निर्णय लिया गया है कि पीएम कार्यक्रम व चुनाव में ऐसी सुरक्षा रहेगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. बैठक में एडीजी (स्पेशल ब्रांच) रेडी डुंगडुंग, एडीजी (विधि-व्यवस्था) एसके मीणा, आइजी (ऑपरेशन) मुरारी लाल मीणा, आइजी (प्रोविजन) अनुराग गुप्ता, जोनल आइजी एमएस भाटिया, एसएसपी एवी होमकर, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सिटी एसपी कार्तिक एस समेत डीएसपी व कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. ———–पर्याप्त मात्रा में फोर्स रहेगी : डीजीपीसोनारी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव संपन्न कराने के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में फोर्स है. नक्सली इलाके में चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए सीमा से सटे दूसरे राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा का इंतजाम किये गये हैं. शहरी इलाकों में भी सुरक्षा के लिए भारी संख्या फोर्स तैनात रहेगी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा के पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि एक टीम पीएम के कार्यक्रम को लेकर काम कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा
– पीएम के कार्यक्रम व चुनाव को लेकर डीजीपी ने बैठक कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर29 नवंबर को शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन और दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गुरुवार को डीजीपी राजीव कुमार ने डायरेक्टर बंगला में पुलिस अधिकारियों संग करीब सवा घंटे तक बैठक की. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement