जमशेदपुर: मध्य हलुदबनी पंचायत में के तिरिलटोला, बनिया बस्ती, मातकोम टोला, बाघाडेरा भूगर्भीय जल स्तर 150 से 180 फीट नीचे पहुंच गया है.
गरमी के कारण तापमान बढ़ने व तेजी से जलस्तर घटने से लोग चिंतित हैं. पूरे पंचायत क्षेत्र के लोग मुखिया के घर के पास स्थित दो चापाकल से पानी ले जाते हैं.
पेयजल के लिए लंबी कतार लगती है. लोग दूसरे दिन का पानी एक दिन पहले ही रात को ले जाते हैं. पंचायत की दूसरी समस्या गंदगी की है. कालिंदी बस्ती व नीमटोला के मुख्य रास्ते पर कचरे का ढेर जमा हो गया है.