जमशेदपुर: साक्षर भारत योजना के तहत पंचायतवार परिवारों का सर्वेक्षण प्रपत्र समय से जमा नहीं करना जिले के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) को महंगा पड़ा. निर्धारित तिथि के तीन दिन बाद भी प्रपत्र प्राप्त नहीं होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) सह सचिव, साक्षर भारत योजना, अशोक कुमार शर्मा ने जिले के सभी 11 बीइइओ का वेतन स्थगित कर दिया है.
गत 18 जून को श्री शर्मा ने सभी बीइइओ के साथ बैठक करते हुए सभी जिले के प्रखंडों में पंचायतवार सभी परिवारों का सर्वेक्षण प्रपत्र तैयार करने का निर्देश दिया था.
उन्हें हर हाल 25 जून तक प्रपत्र जमा का भी निर्देश दिया गया था. बावजूद 27 जून तक भी साक्षर भारत समिति कार्यालय को संपूर्ण प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ. इसके बाद उक्त कार्रवाई की गयी.