जमशेदपुर: जाकिरनगर क्रॉस रोड नंबर 10 स्थित मदरसा दारुल किरत में जुमा की रात फरोग तजवीद कांफ्रेंस एवं आठवां जश्न ए दस्तार हिफ्ज व किरअत का आयोजन किया जा रहा है. मानगो ईदगाह मैदान में रात नौ बजे से शुरू होनेवाली इस कांफ्रेंस में मदरसा के बच्चों की दस्तारबंदी की जायेगी, जिन्होंने महज नौ घंटे में एक बारगी में ही कुरान को कंठस्थ कर लिया.
जुमेरात को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मदरसा के प्रिंसिपल मोहम्मद आबिद रजा ने कहा कि समारोह में अलजामेतुल अशरफया के अध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन रिजवी (मुबारकपुर) जामेआ अमजदया रिजवीया (घुसी) आले मुस्तफा मिसबाही जनसभा को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम अल्लामा मोहम्मद अहमद मिसबाही की अध्यक्षता में होगी, जेर सरसपरस्ती हजरत अल्लामा अब्दुल शकूर किबला, जेर हेमायत अल्लामा डॉ गुलाम जरकानी (अमेरिका) जेर एनायत प्रिंसिपल दारुल किराअत मोहम्मद आबिद रजा मिसबाही, जेर क्यादत दारुल किराअत के अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार सफी उर्फ मिस्टर, जेर नेजामत दारुल किराअत गुलाम अरबी एवं खतीब व इमाम हुसैनी मसजिद सैय्यद सैफुद्दीन असदक सभा को संबोधित करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में हुसैनी मसजिद के अध्यक्ष शहनवाज अहमद, मोहम्मद मोख्तार सफी आदि उपस्थित थे.