जगन्नाथपुर विधानसभा संवाददाता, किरीबुरूजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त प. सिंहभूम, चाईबासा द्वारा जगन्नाथपुर 54 (अजजा) विधानसभा क्षेत्र की अनेक मतदान केंद्रों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बदल कर अन्य स्थानों पर स्थानांतिरत किया है. इन बूथों को लोस चुनाव में भी स्थानांतरित किया गया था. इन बूथों में ये शामिल हैं.1. प्राथमिक विद्यालय तिरिलपोसी (केंद्र 16) को स्थानांतरित कर प्रा. विद्यालय, दीघा (15) किया गया है, 2. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिटकिलसोय (17) को प्रावि दीघा (15), 3. प्रावि कुमडीह (19) को मवि छोटानागरा (23), 4. उत्क्रमित मवि मारंगपोंगा (20) को प्रा. विद्यालय सोनापी (21), 5. प्रावि जोजोगुटू (राजाबेड़ा-25) को प्रावि जामकुंडिया (24), 6. प्रावि दुइया (27) को प्रा वि दोदारी (सेलाई-26), 7. प्रा.वि. कासियापेचा (29) को पंचायत भवन घाटकुड़ी (28), 8. प्रावि कासियापेचा (62) को रा. प्रावि कीतांगतोड़ांग (64), 9. मवि बूरूबोड़ता (63) को जनसेवक भवन बड़ापासेया (65), 10. प्रावि बुंडूर (169) को पंचायत भवन घाटकुड़ी (28), 11. प्रावि बांकी (170) को प्रावि टेंसरा (172), 12. मवि बोरोई (175) को प्रावि आराहासा (173), 13. प्रावि बाईहातु (176) को प्रावि आराहासा (173), 14 प्रावि राईरोवा (177) को प्रावि आराहासा (173). मनोहरपुर विस इसके अलावा मनोहरपुर 55 (अजजा) विधानसभा की एक बूथ मध्य विद्यालय बांदू (01) को मवि गुदड़ी में स्थानांतरित किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुरक्षा को लेकर 14 बूथ बदले गये
जगन्नाथपुर विधानसभा संवाददाता, किरीबुरूजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त प. सिंहभूम, चाईबासा द्वारा जगन्नाथपुर 54 (अजजा) विधानसभा क्षेत्र की अनेक मतदान केंद्रों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बदल कर अन्य स्थानों पर स्थानांतिरत किया है. इन बूथों को लोस चुनाव में भी स्थानांतरित किया गया था. इन बूथों में ये शामिल हैं.1. प्राथमिक विद्यालय तिरिलपोसी (केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement