-जुगसलाई विससंवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में समस्याएं कई हैं लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए जर्जर सड़क मुख्य मुद्दा है. बर्मामांइस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी का हिस्सा जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. स्थानीय लोगों की मानें तो कैरेज कॉलोनी में प्रवेश करने वाली कोई भी सड़क ठीक नहीं है. पहले सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए. उसके बाद बिजली,पानी और साफ-सफाई पर ध्यान देना जरूरी है. मतदाताओं की मानें तो वे विधानसभा चुनाव में मतदान जरूर करेंगे. ‘ हमारा मुख्य मुद्दा सड़क है. दूसरी प्राथमिकता पानी, बिजली और नाली है. – श्रीकांत चौहान ‘ कॉलोनी में प्रवेश वाली कोई भी सड़क ठीक नहीं है. यहां की आम जनता के लिए सड़क ही पहली प्राथमिकता है. – सुरेश चंद्र तांती ‘ चुनाव में पानी, बिजली, साफ-सफाई हमारा मुद्दा है, लेकिन इस क्षेत्र के लिए सड़क बहुत जरूरी है. – रंजीत कुमार ‘ सड़क, रोड लाइट, पेयजल स्थानीय जनता का मुख्य चुनावी मुद्दा है. – गणेश नायक ‘ रोड, नाली, लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं और बेहतर होनी चाहिए. – शेखर ‘ सड़क, नाली, पानी, बिजली की समुचित व्यवस्था की मांग हमलोग अरसे से करते रहे हैं. – सपन गुप्ता ‘ सड़क के कारण कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं. पूरी कॉलोनी का मुख्य मुद्दा सड़क है. – बी मोहन राव ‘ कॉलोनी में सड़क, नाली, रोड लाइट की समुचित व्यवस्था हो, स्थानीय जनता की हर बार यही मांग रहती है. – पी निवास राव ‘ सड़क, नाली, रोड लाइट, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए. – शीनू राव ‘ सड़क, पानी, बिजली, रोड लाइट स्थानीय मतदाताओं का चुनाव में मुद्दा है. -अजीत गुप्ता
Advertisement
कैरेज कॉलोनी : समस्याएं कई हैं, सड़क है मुख्य मुद्दा (हैरी-8 से 18 तक)
-जुगसलाई विससंवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में समस्याएं कई हैं लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए जर्जर सड़क मुख्य मुद्दा है. बर्मामांइस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी का हिस्सा जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. स्थानीय लोगों की मानें तो कैरेज कॉलोनी में प्रवेश करने वाली कोई भी सड़क ठीक नहीं है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement