25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सौ से अधिक छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

बागबेड़ा : इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा के रोड नंबर-4 स्थित इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि लोयोला बीएड कॉलेज के प्राचार्य फादर लोबो ने समारोह की विधिवत शुरुआत की. साथ ही छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते […]

बागबेड़ा : इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा के रोड नंबर-4 स्थित इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि लोयोला बीएड कॉलेज के प्राचार्य फादर लोबो ने समारोह की विधिवत शुरुआत की. साथ ही छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. समारोह में पिछले सत्र के दौरान शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले 11 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. साथ ही वार्षिक खेलकूद मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले 170 व विभिन्न कक्षाओं में बेहतर करनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विद्यालय के प्रधानाचार्य डीके मिश्र ने स्वागत भाषण दिया. अध्यक्षता बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक मोतीलाल सिंह ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रुंगटा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अशोक सिंह, स्थानीय थाना प्रभारी राजेश रंजन और संस्कृत उच्च विद्यालय गोविंदपुर के जेपी सिंह ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन व पुरस्कार वितरण किया. संचालन शिक्षिका रीना श्रीवास्तव ने किया. समारोह में अरुण कुमार द्विवेदी, कांति शर्मा, मंजूश्री मुखर्जी, शारदा शर्मा, प्रशांत सिंह, रीना दास समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें