लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाहित्यिक संस्था अरुणोदय की ओर से शनिवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बीएन तिवारी उर्फ भाई जी भोजपुरिया, बिहार राज्य भोजपुरी एकेडमी के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण राय और वर्धा स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के राइटर इनरेसिडेंस डॉ अरुणेश निरव को विश्व भोजपुरी सम्मान से सम्मानित किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती ने समारोह की विधिवत शुरुआत की. उन्होंने अपने अंत: मन से भाषा के संवर्द्धन, अस्मिता की रक्षा के लिए शैक्षणिक योगदान के प्रति आस्था जतायी. उन्होंने भोजपुरी के विकास व संवर्द्धन के लिए इसकी लिपि और भोजपुरी मे शोध करने की सलाह दी.बीएन तिवारी ने इसे भारतीय संस्कृति व साहित्य का सम्मान बताया. उन्होंने कहा कि वह योगदान समाज का मानदंड होता है, जिसकी आधारशिला पर समाज का विकास क्रम नियोजित होता है. डॉ चंद्रभूषण राय ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाषा-संस्कृति की रक्षा की जा सकती है. डॉ अरुणेश निरव ने कहा कि आज की विषम परिस्थिति में भाषा समता मूलक राष्ट्र के निर्माण में सूत्रबद्धता का काम करती है. इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ सीताराम, विनय लाल ने भी अपने विचार रखे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ त्रिपुरा झा ने किया. इस अवसर पर प्रो सिद्धनाथ झा, डॉ बीके मेहता, अरुण तिवारी, श्याम लाल पांडेय, डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, यमुना तिवारी व्यथित, श्रीराम पांडेय भार्गव, दिलीप ओझा, स्वीटी सिन्हा, श्वेता चौधरी, अमृता समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
डॉ चंद्रभूषण, बीएन तिवारी व डॉ अरुणेश निरव को अरुणोदय का विश्व भोजपुरी सम्मान
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाहित्यिक संस्था अरुणोदय की ओर से शनिवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बीएन तिवारी उर्फ भाई जी भोजपुरिया, बिहार राज्य भोजपुरी एकेडमी के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण राय और वर्धा स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के राइटर इनरेसिडेंस डॉ अरुणेश निरव को विश्व भोजपुरी सम्मान से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement