-नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के साथ मनमानीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के परसुडीह ब्रांच में मनमानी फीस वसूली जा रही है. हाल ही में नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों से 2850 रुपये लिये गये. इसके बदले न रसीद दिये गये, न अभिभावकों को यह बताया गया कि किस मद में उक्त राशि ली जा रही है. इसे लेकर अभिभावकों नाराजगी है. गुरुवार को अभिभावकों ने परसुडीह में एक बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. कहा कि स्कूल में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग नहीं हो रही है. अभिभावकों की सुनने वाला कोई नहीं है. स्थायी की जगह असिस्टेंट प्रिंसिपल को बैठाया गया जो कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाते. कहा जाता है कि सचिव उक्त मामले को देखेंगे, लेकिन सचिव अनुपस्थित रहते हैं. अभिभावकों ने स्कूल में साइंस प्रैक्टिकल और डायरी मेंटेन ढंग से नहीं होने तथा नौवीं और दसवीं की पढ़ाई के लिए अक्सर विद्यार्थियों को नदी पार कर पोखारी बुलाने की बात कही. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत करने की बात कही गयी. रविवार को बैठक कर अभिभावक आगे की रणनीति तय करेंगे. इस मामले में स्कूल प्रबंधन का पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया.
Advertisement
एनएसपीएस : बिना रसीद वसूल लिये 2850 रुपये
-नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के साथ मनमानीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के परसुडीह ब्रांच में मनमानी फीस वसूली जा रही है. हाल ही में नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों से 2850 रुपये लिये गये. इसके बदले न रसीद दिये गये, न अभिभावकों को यह बताया गया कि किस मद में उक्त राशि ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement