– डॉ. सोमनाथ घोष, गायनेकोलॉजिस्ट इन दिनों जिस तेजी से जंक फूड पर डिपेंडेंसी बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से बीमारियां उनको गिरफ्त में ले रही हैं. इन दिनों अल्प वयस्क उम्र की लड़कियों में एक प्रॉब्लम काफी तेजी से ग्रो कर रही है और ये है अब्नॉर्मल यूट्राइन ब्लीडिंग. दरअसल, इस प्रॉब्लम में मेन्सुरेशन के दौरान काफी हैवी फ्लो होता है और कई बार मासिक धर्म अनियमित भी हो जाता है. कई बार तो परिस्थिति काफी परेशानी वाली हो जाती है और घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. इस प्रॉब्लम के दौरान हर वक्त गीलापन बना रहता है. कई बार तो अचानक से हैवी फ्लो हो जाता है. वैसे तो मासिक धर्म के लिए औसतन अंतराल 27 से 30 दिन का माना जाता है, पर अगर 25 दिनों से कम का अंतराल होता है तो ये अब्नॉर्मल यूट्राइन ब्लीडिंग का लक्षण हो सकता है. ऐसे में आपके पास कोई ऑप्शन नहीं होता. इसलिए जरूरी है कि अपने मासिक धर्म के वक्त और ड्यूरेशन की पूरी और सही जानकारी रखें. और अगर आपको ये प्राब्लम होती है तो अपने मां या घर की किसी लेडी गार्जियन से इस बारे में खुल कर बात करें. आवश्कता पड़ने पर डॉक्टरी परामर्श लें. बीमारी : अब्नॉर्मल यूट्राइन ब्लीडिंगकारण : जंक फूड पर डिपेंडेंसी, ऑयली फूड खाना, खान-पान अस्त-व्यस्त रहनालक्षण : महावारी के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग होनाबचाव : खान-पान का व्यवस्थित करें, बाहरी ख्राने से बचें, अपने मासिक धर्म के समय और ड्यूरेशन की पूरी जानकारी रखें, डॉक्टरी परामर्श लें
BREAKING NEWS
Advertisement
अब्नॉर्मल यूट्राइन ब्लीडिंग को गंभीरता से लें
– डॉ. सोमनाथ घोष, गायनेकोलॉजिस्ट इन दिनों जिस तेजी से जंक फूड पर डिपेंडेंसी बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से बीमारियां उनको गिरफ्त में ले रही हैं. इन दिनों अल्प वयस्क उम्र की लड़कियों में एक प्रॉब्लम काफी तेजी से ग्रो कर रही है और ये है अब्नॉर्मल यूट्राइन ब्लीडिंग. दरअसल, इस प्रॉब्लम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement