19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल ने जारी की वाइमैक्स के बकायेदारों की सूची

जमशेदपुर. बीएसएनल ने वाइ मैक्स के बकायेदारों की सूची जारी की है. वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि एक माह के अंदर भुगतान नहीं करने पर उनके खिलाफ सर्टिफिकेट किया जायेगा. बकायेदारों में मऊभंडार के विश्वजीत सिंह, घाटशिला के अजीत कुमार पांडा, बहरागोड़ा के मेसर्स केपी ऑटोमोबाइल, झींकपानी के महेश गोप, चांडिल के एमके […]

जमशेदपुर. बीएसएनल ने वाइ मैक्स के बकायेदारों की सूची जारी की है. वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि एक माह के अंदर भुगतान नहीं करने पर उनके खिलाफ सर्टिफिकेट किया जायेगा. बकायेदारों में मऊभंडार के विश्वजीत सिंह, घाटशिला के अजीत कुमार पांडा, बहरागोड़ा के मेसर्स केपी ऑटोमोबाइल, झींकपानी के महेश गोप, चांडिल के एमके इंजीनियरिंग, ईचागढ़ के जयलाल मांझी, गम्हरिया के जीएस ऑटो इंटरनेशनल, चैनपुर के मानिक प्रजापति, नीरज कुमार महतो, चक्रधरपुर के कार्तिक महतो, अमरेश कुमार साहू, राम रुद्र गिरि, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल इंस्टीट्यूट, रूलुडीह के नितेश चंद्र दास, पोटका के जयदेव भगत, जलधर स्वर्णकार, नारायणी मंडल, खरसावां की छाया रानी महतो, चाकुलिया के देवाशीष, प्रदीप कुमार महतो, कुमार मंडल, धालभूमगढ़ के सत्याजीत मंडल और चांडिल के स्वर्णरेखा के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर पर भी बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें