– टाटा मोटर्स अस्पताल की ओर से सर्जरी पर सेमिनार 21 से (फ्लैग)-सेमिनार में झारखंड, बिहार, ओडि़शा व बंगाल सहित शहर के 200 डॉक्टर भाग लेंगे – 23 नवंबर तक चलेगा सेमिनार- 21 को टाटा मोटर्स अस्पताल में वर्कशॉप – वर्कशॉप में लेप्रोस्कोपिक विधि से 14 मरीजों की होगी सर्जरी – सेमिनार में दिल्ली के डॉक्टर भी ले रहे हैं भाग संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को मोटर्स अस्पताल की ओर से 13वां वार्षिक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के झारखंड स्टेट चैप्टर द्वारा आयोजित हो रहे जॉसीकॉन- 2014 में झारखंड, बिहार,ओडि़शा व बंगाल के 200 सर्जन भाग लेंगे. मंगलवार को टेल्को क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में टेल्को मोटर्स अस्पताल के सर्जरी विभाग के हेड डॉ संजय कुमार ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले दिन (21 नंवबर को) बाहर से आये डॉक्टरों का वर्कशॉप होगा, जिसमें किडनी, कैंसर, गायनिक सहित 14 रोगियों की लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी की जायेगी.उसके बाद 22 व 23 नवंबर को टेल्को क्लब में सेमिनार होगा जिसमें सर्जरी के क्षेत्र में आयी नयी तकनीक पर बाहर से आये डॉक्टर जानकारी देंगे. प्रेस कांफ्रेंस में डॉ सुमित, डॉ भास्कर दत्ता, डॉ रंजीत धर मौजूद थे.
Advertisement
सर्जरी की नयी तकनीक से अवगत होंगे डॉक्टर (फोटो उमा-1)
– टाटा मोटर्स अस्पताल की ओर से सर्जरी पर सेमिनार 21 से (फ्लैग)-सेमिनार में झारखंड, बिहार, ओडि़शा व बंगाल सहित शहर के 200 डॉक्टर भाग लेंगे – 23 नवंबर तक चलेगा सेमिनार- 21 को टाटा मोटर्स अस्पताल में वर्कशॉप – वर्कशॉप में लेप्रोस्कोपिक विधि से 14 मरीजों की होगी सर्जरी – सेमिनार में दिल्ली के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement