संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय माझी परगना माहाल ने राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासियों को एक सूत्र में पिरोने की पहल की है. रविवार को करनडीह स्थित आदिवासी भवन में अखिल भारतीय माझी परगना माहाल की राज्य स्तरीय बैठक हुई. मौके पर मुख्य अतिथि माझी परगना माहाल के महासचिव (पारानिक) रामचंद्र मुर्मू एवं विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल संताल काउंसिल के डीसी मुर्मू मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता जुगसलाई तोरोफ परगना के दासमात हांसदा ने की. मुख्य अतिथि श्री मुर्मू ने कहा कि माहाल ने राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासियों को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है. अब तक आदिवासी समाज अपना पर्व-त्योहार समेत अन्य सामाजिक कार्य अलग-अलग मनाता रहा है. अब विभिन्न प्रमंडल के आदिवासी स्वशासन के प्रमुख से वार्ता कर सभी पर्व, कार्यक्रम एक तिथि पर मनाने पर विचार किया जा रहा है. सभी की सहमति भी मिल रही है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन मधु सोरेन ने दिया. बैठक में नारायण हेंब्रम, मधु सोरेन, विशु मुर्मू, लालजी बास्के, जयवीर हांसदा, बाबूलाल हेंब्रम, लालदेव माझी, रातू हांसदा, संजीव कुमार किस्कू, महितोष, सुरेश सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे.दुर्गा चरण बने कोल्हान के संयोजक अखिल भारतीय माझी परगना माहाल ने प्रमंडल स्तरीय प्रबंधन संयोजकों का चयन किया. जिसमें कोल्हान से दुर्गा चरण मुर्मू, हजारीबाग से मोतीलाल टुडू एवं संताल परगना से साहेब टुडू को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अदिवासी समाज को एक सूत्र में बांधने की पहल – फोटो हैरी 22
संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय माझी परगना माहाल ने राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासियों को एक सूत्र में पिरोने की पहल की है. रविवार को करनडीह स्थित आदिवासी भवन में अखिल भारतीय माझी परगना माहाल की राज्य स्तरीय बैठक हुई. मौके पर मुख्य अतिथि माझी परगना माहाल के महासचिव (पारानिक) रामचंद्र मुर्मू एवं विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल संताल काउंसिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement