केरल समाजम के प्लेटिनम जुबिली का दूसरा दिनकेरल के कलाकारों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रमवरीय संवाददाता, जमशेदपुर केरल समाज, जमशेदपुर के प्लेटिनम जुबिली के समापन समारोहों के दूसरे दिन (शनिवार को) कलाकारों ने केरल समाजम मॉडल स्कूल परिसर में मानो मिनी केरल को ही साकार कर दिया. केरल से आयी ‘माता पेरांबरा’ संगठन के कलाकारों की 40 सदस्यीय टीम ने एक के बाद एक केरल की सांस्कृतिक विरासत के लगभग सभी रूपों की प्रस्तुति की. कलाकारों ने प्रसिद्ध कथकली नृत्य के साथ ही मोहिनी अट्टम, भरत नाट्यम, कुचिपुडि़ आदि शास्त्रीय नाट्य शैलियों की आकर्षक प्रस्तुति की. साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को रूपायित करती विशेष प्रस्तुति ने सबको प्रभावित किया. समाज के 20 से अधिक पूर्व सदस्य केरल से पहुंचेप्लेटिनम जुबिली में शामिल होने के लिए केरल समाजम, जमशेदपुर के 20 ऐसे पूर्व पदाधिकारी भी केरल से पहुंचे हैं, जो लगभग एक दशक पूर्व ही अवकाश ग्रहण कर वापस जा चुके हैं. ऐसे लोगों में समाजम के पूर्व सचिव एसी मैथ्यूज, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री रामानुजम शामिल हैं. उन सभी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस संस्था को बिरवे के रूप में जमशेदपुर में रोपा, उसे एपीआर नायर तथा उनकी टीम के सदस्यों ने विशाल वृक्ष के रूप में विकसित कर दिया है.आज होगा एमजी श्रीकुमार का कार्यक्रमसमारोह के तीसरे दिन, रविवार को केरल से पहुंचे प्रसिद्ध पार्श्वगायक एवं संगीत निर्देशक एमजी श्रीकुमार का कार्यक्रम आयोजित होगा. उनके साथ उनकी पूरी टीम जमशेदपुर पहुंच चुकी है.
Advertisement
केरल समाजम में उतरा मिनी केरल (फोटो : मनमोहन-11, 13, 15)
केरल समाजम के प्लेटिनम जुबिली का दूसरा दिनकेरल के कलाकारों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रमवरीय संवाददाता, जमशेदपुर केरल समाज, जमशेदपुर के प्लेटिनम जुबिली के समापन समारोहों के दूसरे दिन (शनिवार को) कलाकारों ने केरल समाजम मॉडल स्कूल परिसर में मानो मिनी केरल को ही साकार कर दिया. केरल से आयी ‘माता पेरांबरा’ संगठन के कलाकारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement