फोटो: 14 चांडिल 4- जानकारी देते एसडीपीओ एवं अन्य़चांडिल. चौका पुलिस व सीआरपीएफ 157 एफ बटालियन के जवानों के गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापामारी अभियान में एक नक्सली सर्मथक को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक बैनर, क्रांतिकारी किसान कमेटी का रसीद बुक व एक मोबाइल फोन बरामद किया है़ उक्त जानकारी देते हुए चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली राजु सिंह मुंडा उर्फ शंभु सिंह मुंडा उर्फ भसो मुंडा हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता के खास सहयोगी है़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रांका के निकट लंबाडुगरी जंगल से सुबह साढे चार बजे गिरफ्तार किया है़ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार राजू तीन वर्ष पहले से नक्सलियों को खाद्य समग्री पहुंचाने एवं क्षेत्र के गतिविधयों की जानकारी देने का काम करता था़ इस अभियान में चौका थाना के सअनि विजय बहादुर, 157 एफ के निरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा, एवं जिला व सीआरपीएफ के अनेक जवान शामील थे़ पत्रकार सम्मेलन में चौका थाना प्रभारी आरडी सिंह भी उपस्थित थे़ चुनाव के पुर्व नक्सली के गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है़ पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है़
BREAKING NEWS
Advertisement
चौका: बैनर व रसीद के साथ नक्सली गिरफ्तार
फोटो: 14 चांडिल 4- जानकारी देते एसडीपीओ एवं अन्य़चांडिल. चौका पुलिस व सीआरपीएफ 157 एफ बटालियन के जवानों के गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापामारी अभियान में एक नक्सली सर्मथक को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक बैनर, क्रांतिकारी किसान कमेटी का रसीद बुक व एक मोबाइल फोन बरामद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement