फैशन शो से मिला विश्व शांति का संदेशलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर धातकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में बुधवार को वार्षिक कार्यक्रम युवा का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की छठी से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. हुईं कई प्रतियोगिताएं युवा के तहत इन्वेलप मेकिंग एंड डिजाइनिंग, ट्रेजर हंट, फैशन शो, मेक रेसिपीस विदाउट फायर, द जापानीज आर्ट ऑफ एरेंजिंग फ्लॉवर्स, फेस पेंटिंग, टेटू मेकिंग, राइम टाइम, एड मेड शो समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुईं. इस दौरान फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा. इसमें ग्रुप व एकल प्रतियोगिता हुई. ग्रुप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने यूनिटी ऑफ डायवर्सिटी का प्रदर्शन किया, जिसमें पंचतत्व (अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी व आकाश) का समावेश दिखा. एकल प्रतियोगिता में विश्व व राष्ट्रीय शांति का संदेश दिया गया. निर्णायक मंडली में स्कूल की ह्यूमन रिसोर्स एडमिनिस्ट्रेटर टीना बोधनवाला व पत्रकार अंतरा बोस शामिल थीं.हर छात्र में छुपी है प्रतिभा स्कूल की निदेशक नर्गिस मदन ने बताया कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है. उसे निखारना इस आयोजन का उद्देश्य है. इसलिए इसमें सभी छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाता है.
Advertisement
जेएच तारापोर स्कूल में युवा कार्यक्रम के तहत हुईं प्रतियोगिताएं (फोटो : षि.)
फैशन शो से मिला विश्व शांति का संदेशलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर धातकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में बुधवार को वार्षिक कार्यक्रम युवा का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की छठी से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. हुईं कई प्रतियोगिताएं युवा के तहत इन्वेलप मेकिंग एंड डिजाइनिंग, ट्रेजर हंट, फैशन शो, मेक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement