जमशेदपुर: टेंपो चालकों द्वारा मनमाना भाड़ा वसूली पर शहरवासियों को जिला प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं मिली. डीटीओ जॉर्ज कुमार और ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा की संयुक्त रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने भाड़ा निर्धारण के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) को प्रस्ताव भेजा है.
प्रशासन के अनुसार भाड़ा निर्धारण का अधिकार राज्य परिवहन प्राधिकार एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को है.
इसी वजह से आरटीए को प्रस्ताव भेजा है, ताकि वहां से मिले निर्देश के आलोक में फैसला लिया जा सके. ओवर लोडिंग की जांच के बाद टेंपो चालकों ने मनमाना भाड़ा बढ़ा दिया है. जनता को उम्मीद थी कि प्रशासन इसमें हस्तक्षेप करेगा.

