19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएबी बिष्टुपुर में तीजन बाई

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में शुक्रवार को तीजन बाई ने पंडवाणी गायन का बेजोड़ नमूना पेश किया. उन्होंने अपने गायन के जरिये द्वापर युग में कौरव-पांडव के बीच हुए युद्ध के कुछ दृश्य प्रस्तुत किये. बच्चों ने उठाया लुत्फ इस दौरान उन्होंने अर्जुन-कर्ण युद्ध के साथ-साथ भीम द्वारा दु:शासन वध और दु:शासन […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में शुक्रवार को तीजन बाई ने पंडवाणी गायन का बेजोड़ नमूना पेश किया. उन्होंने अपने गायन के जरिये द्वापर युग में कौरव-पांडव के बीच हुए युद्ध के कुछ दृश्य प्रस्तुत किये. बच्चों ने उठाया लुत्फ इस दौरान उन्होंने अर्जुन-कर्ण युद्ध के साथ-साथ भीम द्वारा दु:शासन वध और दु:शासन के रक्त से द्रौपदी का बाल धोने जैसे कई रोचक प्रसंग का वर्णन किया. इस दौरान वृंदावन बिहारी लाल की जयकार और अर्जुन-भीम की ललकार से पूरा माहौल गूंज रहा था. बच्चों ने इसका जम कर लुत्फ उठाया. बोतल का दूध पिलाने का चलनइस दौरान तीजन बाई ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चों को बोतल का दूध पिलाने का चलन हो गया है. मां बच्चे को अपना दूध नहीं पिलातीं. मां का दूध नहीं पीने से बच्चे कमजोर हो रहे हैं. बोतल का दूध पाने से बच्चे अर्जुन और भीम जैसे बलवान नहीं बन सकते. ये बातें तीजन बाई ने कहीं. उन्होंने धर्म-अधर्म से जुड़ी बातों को भी सामने रखा. मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह, फिल्म डायरेक्टर मंसूर अली समेत कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें