झामुमो : चंपई के पुत्र ने दी चेतावनी, टिकट नहीं मिला तो भी लड़ूंगा – शुक्रवार को हर हाल में प्रत्याशी की होगी घोषणा उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर72 घंटे की माथापच्ची के बाद भी पोटका सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो कोर कमेटी फैसला नहीं ले सकी. गुरुवार को इस सीट पर फैसला नहीं होता देख हेमंत सोरेन बैठक को बीच में ही छोड़कर रांची से बोकारो चले गये. बताया जाता है कि पोटका सीट पर शुक्रवार को हर हाल में प्रत्याशी घोषित कर दिया जायेगा. पूर्वी सिंहभूम की पांच सीटों पर झामुमो ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पोटका से हेमंत और कोर कमेटी की पहली पसंद जिला परिषद सदस्य संजीव सरदार हैं, जबकि चंपई सोरेन अपने पुत्र बाबूलाल सोरेन को प्रत्याशी बनाने के लिए दबाव बनाये हुए हैं. सूत्रों के अनुसार बाबूलाल सोरेन ने समर्थकों से यह संदेश मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचा दिया कि पार्टी यदि टिकट नहीं देगी तो भी वे चुनाव जरूर लड़ेंगे. झामुमो प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने के कारण झाविमो ने भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. झाविमो नेता भी बाबूलाल सोरेन से संपर्क बनाये हुए हैं. पोटका से चुनाव लड़ने की इच्छा रमेश हांसदा ने सीएम के समक्ष जाहिर की थी. उन्हें अभी इंतजार करने को कहा गया है. झायुमो के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने भी पोटका से अपनी दावेदारी पेश की थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पोटका पर चिंतन जारी, आज हो सकता है फैसला
झामुमो : चंपई के पुत्र ने दी चेतावनी, टिकट नहीं मिला तो भी लड़ूंगा – शुक्रवार को हर हाल में प्रत्याशी की होगी घोषणा उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर72 घंटे की माथापच्ची के बाद भी पोटका सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो कोर कमेटी फैसला नहीं ले सकी. गुरुवार को इस सीट पर फैसला नहीं होता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement