25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर से कमांडर को मारी टक्कर, एक की मौत

आक्र ोशित ग्रामीणों ने डंपर को फूंका, चार घंटे सड़क जाम पांच लोग घायल, एक महिला क्योंझर अस्पताल व चार का जोड़ा टिस्को अस्पताल में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, बड़बिल बामबारी थाना क्षेत्र के दुबुना बाजार चौक पर तेज रफ्तार डंपर ने कालीमाटी साप्ताहिक बाजार से सवारी ले कर जा रहे कमांडर को पीछे से […]

आक्र ोशित ग्रामीणों ने डंपर को फूंका, चार घंटे सड़क जाम पांच लोग घायल, एक महिला क्योंझर अस्पताल व चार का जोड़ा टिस्को अस्पताल में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, बड़बिल बामबारी थाना क्षेत्र के दुबुना बाजार चौक पर तेज रफ्तार डंपर ने कालीमाटी साप्ताहिक बाजार से सवारी ले कर जा रहे कमांडर को पीछे से ठोकर मार दी. दुर्घटना में कमांडर के हेल्पर कोइडा कदमडी गांव निवासी भास्कर घाना (45) की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना सोमवार की शाम की है. कालीमाटी साप्ताहिक बाज़ार से कमांडर पर लोग केरिया कुदर गांव जा रहे थे. दुबुना बाजार चौक के निकट डंपर ने कमांडर को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में कमांडर पर सवार कई महिला-पुरु ष गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये. ग्रामीणों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया और लगभग चार घंटे तक सड़क जाम रखा. बाद में प्रशासनिक अफसरों के समझाने के बाद लोग सड़क से हटे. गंभीर रूप से घायल एक महिला को क्योंझर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य चार लोगों का इलाज जोडा स्थित टिस्को के अस्पताल में चल रहा. फोटो 4 बडिबल -1 मृत भास्कर 4 बडिबल -2 ,3 ,4 अन्य जख्मी यात्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें