फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सोमवार को जुस्को स्कूल साउथ पार्क का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ. चीफ गेस्ट जुस्को के एमडी आशीष माथुर, जेम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन, एसएमसी की मेंबर श्रीमंती सेन, सेफ क्लब की सदस्य वंदना माथुर और जेण फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मेडॉन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू किया. स्कूल का अच्छा रहा है रिजल्ट स्कूल प्रिंसिपल शोभना डे ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि एकेडमिक इयर 2013-14 में स्कूल का न सिर्फ बेहतर रिजल्ट रहा बल्कि स्टूडेंट्स के बीच मूल्य आधारित होने वाली पढ़ाई का असर भी दिख रहा है. लड़कियों से संसार हैकार्यक्रम का थीम था सेव गर्ल चाइल्ड. इसे लेकर बच्चों ने रंगोली बनाये. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का संदेश भी दिया. चीफ गेस्ट ने थीम की सराहना की और कहा कि लड़कियां जननी होती हैं. उनसे ही संसार है. इसी वजह से उनकी रक्षा होनी चाहिए. अंत में बच्चों को पुरस्कार दिये गये. सुब्रत वत्स और शिबा नाहिद को बेस्ट ऑल राउंडर स्टूडेंट का खिताब दिया गया. कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
जुस्को स्कूल साउथ पार्क का एनुअल प्राइज नाइट
फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सोमवार को जुस्को स्कूल साउथ पार्क का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ. चीफ गेस्ट जुस्को के एमडी आशीष माथुर, जेम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन, एसएमसी की मेंबर श्रीमंती सेन, सेफ क्लब की सदस्य वंदना माथुर और जेण फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मेडॉन ने संयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement