गुजराती समाज की महिलाओं ने धूमधाम से कराया तुलसी विवाह लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर माये रामा पहलू मंगल वरताये रे, पहले मंगल साना ते दान देता. श्री गणेशाजी आपेछे सिद्धि न दान करे. गुजराती में लिखे इस गीत का अर्थ है विवाह के समय सप्तपदी फेरे लेते हुए पहले दान में सिद्धि दिया गया और सिद्धि दान खुद भगवान गणेशजी कर रहे हैं, ताकि नव दंपती घने प्रेम के बंधन में बंधे रहें. तुलसी और शालीग्राम की आरती करते हुए सोमवार को प्रबोधनी एकादशी पर गुजराती घरों में होगी धूमधाम के साथ तुलसी विवाह तुलसी विवाह संपन्न हुआ. महिलाओं ने की सौभाग्य की कामना : तुलसी विवाह के साथ गुजराती समाज में शुभ कार्य प्रारंभ होता है. सूर्योदय के साथ महिलाओं ने व्रत रख कर तुलसी को सजाया. शाम साढ़े छह बजे के शुभ मुहूर्त में सभी घरों में तुलसी विवाह हुआ. बिष्टुपुर स्थित चारु पातरिया, शांता अडेसरा एवं जान्हवी चोकसी के घर में धूमधाम के साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया गया. हर्षा, अंजना, मीता व घर के सारे सदस्य तुलसी विवाह में शामिल हुए. विवाह के समय प्रसाद के रूप में तरह-तरह के फल एवं मीठे पकवान चढ़ाये गये. चार गन्ने को जोड़ते हुए विवाह का मंडप तैयार किया गया. मंडप को रंगोली और फूलों से सजा कर, दुल्हन के रूप में सजी तुलसीजी को गीत गाते हुए मंडप लाया गया, जहां भगवान शालीग्राम के साथ उनका विवाह करवाया गया. समाज की चारू पातरिया का कहना है कि साढ़े चार महीने सोने के बाद भगवान विष्णु आज के दिन जागते है. यह दिन गुजराती समाज के लिए खास है. जाह्वनवी चोकसी का कहना है कि आज के दिन गुजराती समाज में देव दीपावली मनायी जाती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
तुलसी कुंवारी बनी है दुल्हन, दुल्हा शालीग्राम…..
गुजराती समाज की महिलाओं ने धूमधाम से कराया तुलसी विवाह लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर माये रामा पहलू मंगल वरताये रे, पहले मंगल साना ते दान देता. श्री गणेशाजी आपेछे सिद्धि न दान करे. गुजराती में लिखे इस गीत का अर्थ है विवाह के समय सप्तपदी फेरे लेते हुए पहले दान में सिद्धि दिया गया और सिद्धि दान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement