जमशेदपुर: टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के समीप गोलचक्कर के पास शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से दो मजदूर घायल हो गये. दोनों घायलों को साहिल गुप्ता ने टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज करवाया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर (जेएच05पी-4580) सामल पात्रो चला रहा था.
वह टेल्को में ईंट पहुंचाने जा रहे थे. इस दौरान गोलचक्कर पर टर्न लेते समय ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पर लदा ईंट सड़क पर बिखर जाने से जाम लग गया. चालक ने बताया कि ट्रैक्टर जादूगोड़ा के वीरगांव निवासी दीपक दास का है. वह ईंट,बालू, गिट्टी का सप्लायर है. शनिवार को चालक नहीं होने के कारण सामल को गाड़ी लेकर भेजा गया. जांच में पाया गया कि सामल के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. इसके बाद क्रेन से ट्रैक्टर को बीच सड़क से हटाया गया.