– स्टेशन रोड गुरुद्वारा में तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का समापन आजउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर श्री गुरुनानक आगमन दिवस पर स्टेशन रोड गुरुद्वारा परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार के दूसरे दिन कीर्तनी जत्थांे ने गुरु की याद में कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया. कीर्तन जत्थों ने …राम गोसाइयां, जी के जीवना मोहे न बिसारो, मैं जन तेरा, … मेरे राम राय, ज्यों राखे सो रहिये, … जन नानक गुर पूरा पाया सहित कई शब्द कीर्तन का स्वरूप पेश किये. कीर्तनी जत्था के भाई सतनाम सिंह कीर्तन और भाई अमरजीत सिंह, भाई फतेह सिंह और कथा वाचक भाई परगट सिंह ने संगत के बीच गुरुओं की वाणी पहंुचायी. शनिवार की सुबह और शाम में आयोजित कीर्तन दरबार में जुगसलाई सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों से संगत पहुंची थी. महाराजा रंजीत सिंह सेवा दल, स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी और स्त्री सत्संग सभा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का समापन रविवार को होगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से पटना तख्त के सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरदयाल सिंह भाटिया, परमजीत सिंह काले, प्रधान मोहन सिंह भाटिया, कमलजीत सिंह, नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, रघुवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, हरजीत सिंह टिप्पू, चंचल सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
…जन नानक गुर पूरा पाया (1 जुगसलाई, 1 जुगसलाई 1)
– स्टेशन रोड गुरुद्वारा में तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का समापन आजउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर श्री गुरुनानक आगमन दिवस पर स्टेशन रोड गुरुद्वारा परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार के दूसरे दिन कीर्तनी जत्थांे ने गुरु की याद में कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया. कीर्तन जत्थों ने …राम गोसाइयां, जी के जीवना मोहे […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
