आंदोलन तेज, किताबेड़ा गांव में जमे ग्रामीण ट्रकों को सािइडंग पहुंचने से पूर्व ही माइंस के लिए लौटाया अयस्क नहीं होने से रैक रद, रेलवे ने लगाया जुर्माना प्रतिनिधि, बड़बिल मुर्गाबेडा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी माइंस से कलिंगा नगर स्टील प्लांट के लिए लौह अयस्क ट्रांसपोर्टिंग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन तब उग्र हो गया जब छठे दिन 28 अक्तूबर की रात चोरी-छिपे पांच डंपरों में अयस्क साइडिंग के लिए भेजा गया. हालांकि अयस्क को किताबेडा गांव में धरने में बैठे ग्रामीणों ने लौटा दिया. बुधवार को भी कंपनी ने एक डंपर भेजकर उसे पार कराने का प्रयास किया जिसे ग्रामीणों ने लौटा दिया. ग्रामीण कंपनी की मंशा भांपकर दिन-रात सड़क पर जमे हुए है. ग्रामीणों ने टायर जलाकर कंपनी का विरोध किया है. गुरुवार को रेक लगने के बाद भी अयस्क नहीं पंहुचने के कारण एक रेक रद कर दिया गया. रैक रद करने को लेकर कंपनी पर रेलवे ने जुर्माना भी लगाया है. इधर ग्रामीणों ने कोलकाता के ट्रांसपोर्टर को हटाकर स्थानीय को ट्रांसपोर्टिंग कार्य नहीं देते तक आंदोलन की बात कही है. 28 अक्तूबर से लोड ट्रकें मुर्गाबेड़ा में खड़ी हैं . 10 दिन पूर्व शुरू हुए आंदोलन में पांच ग्राम पंचायत देवझर, बिरकेला, असिनकेला,कोंड्रा तथा चमकपुर के चार हजार ग्रामीण सामने आये है. —-बीरो नायक के कोलकाता के ट्रांसपोर्टर से हाथ मिलाने पर दु:ख :ग्रामीण पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरो नायक के कोलकाता के ट्रांसपोर्ट ठेकेदार से हाथ मिला कर जबरन कार्य शुरू की कोशिस को ग्रामीणों ने दुखद बताया है .ग्रामीणों के अनुसार बीरो पूर्व जिला परिषद रह चुके हैं .उनको इस तरह का काम शोेभा नहीं देता. फोटो 30 बडिबल -6 गाँव बैठे ग्रामीण महिलाएं 30 बडिबल -7 लौटाई हुई लौह अयस्क से लदी ट्रकें
BREAKING NEWS
Advertisement
काटामाटी माइंस : ग्रामीणों ने अयस्क लोड ट्रकों का रोका
आंदोलन तेज, किताबेड़ा गांव में जमे ग्रामीण ट्रकों को सािइडंग पहुंचने से पूर्व ही माइंस के लिए लौटाया अयस्क नहीं होने से रैक रद, रेलवे ने लगाया जुर्माना प्रतिनिधि, बड़बिल मुर्गाबेडा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी माइंस से कलिंगा नगर स्टील प्लांट के लिए लौह अयस्क ट्रांसपोर्टिंग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन तब उग्र हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement