जमशेदपुर: भुइयांडीह इंदिरानगर में करीब 50 से अधिक मकानों में शाम की तेज बारिश के कारण नाले का पानी घुस गया. जिससे लोगों के काफी घरेलु सामान नष्ट हो गया. इससे गुस्साएं लोगों ने भुइयांडीह मुख्य मार्ग को करीब आधे घंटे के लिए जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी.
भुइयांडीह इंदिरानगर के सामने से मेन रोड के किनारे से गुजरने वाले नाले में प्लास्टिक के कारण जाम लग गया था. जिसके कारण नाले का पानी सड़कों पर आ गया. सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी थी. नाले का पानी एक घंटे के भीतर ही घरों में घुस गया.
कई घरों में पानी घुसने से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. घरवाले परेशान हो गये. कई सामान बरबाद हो गये. इससे गुस्से में लोग सड़क पर आ गये और हंगामा करने लगे. लोगों का गुस्सा जुस्को और जिला प्रशासन के खिलाफ था. इन लोगों का आरोप था कि वहां नाले की सफाई तक नहीं होती है. लखन भुइयां ने बताया कि अगर नाले की सफाई होती रहती तो शायद यह स्थिति नहीं होती. किसी तरह की कोई व्यवस्था तक नहीं की जा रही है.
लोगों ने रोड जाम कर दिया सूचना मिलते ही सीतारामडेरा पुलिस वहां पहुंची. सीतारामडेरा ऑफिसर इनचार्ज ने लोगों को आश्वासन दिया कि नाले की सफाई करा दी जायेगी, जिसके बाद सारे लोग अपने घरों को चले गये. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर सफाई नहीं हुई तो एक बार फिर से वे लोग रोड जाम कर देंगे.