13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईचागढ़ में 14 से 21 नवंबर तक होगा नामांकन, मतदान नौ दिसंबर को

चांडिल. ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए चुनाव की अधिसूचना 14 नवंबर को जारी होगा़ इसके साथ ही ईचागढ़ में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगा़ चुनाव में नामांकन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर को है़ नामांकन पत्रों कर स्क्रुटनी 22 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 24 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे़ […]

चांडिल. ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए चुनाव की अधिसूचना 14 नवंबर को जारी होगा़ इसके साथ ही ईचागढ़ में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगा़ चुनाव में नामांकन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर को है़ नामांकन पत्रों कर स्क्रुटनी 22 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 24 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे़ 285 मतदान केंद्रों वाली ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में नौ दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 दिसंबर को किया जायेगा़ ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि चांडिल और ईचागढ़ के अंचल अधिकारी एवं नीमडीह और कुकडु के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है़ ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में कुल चार प्रखंड है, जिनमें चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह और कुकड़ु शामिल है़ विधान सभा क्षेत्र में पांच थाना है, जिनमें चांडिल, चौका, ईचागढ़, नीमडीह और तिरुलडीह शामिल है़ विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 22 हजार 509 है, जिनमें पुरुष मतदाता एक लाख 15 हजार 545 और महिला मतदाता एक लाख छह हजार 964 है़ अनुमंडल प्रशासन ने चुनाव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयार किया है़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें