– छठ मैया ने उनकी मनोकामना पूरी की – समय के साथ बढ़ रही पर्व के प्रति श्रद्धा संवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व के प्रति शहर के बंगाली समुदाय में भी आस्था बढ़ रही है. पुत्र की दीर्घायु के लिए बंगाली समाज की महिलाएं भी छठ पर्व कर कर रही हैं. बिरसानगर जोन 3 की निवासी दीपाली दास नौ वर्षों से छठ कर रही हैं. इस साल वह दसवीं बार छठ व्रत रखेंगी. उन्होंने बताया कि समय के साथ इस पर्व के प्रति उनकी श्रद्धा बढ़ती जा रही है. उन्होंने छठ मैया से अपनी जुड़वा पुत्रियों की शादी और बेटे की कामना की थी. छठ मैया ने मेरी मनोकामना पूरी की. जब तक जीवन है, मैं छठ करती रहूंगी. पहले साल उन्होंने सुबह में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. दूसरे साल छठ के पहले ही उनकी मनोकामना पूरी हो गयी. इसके बाद से वह लगातार छठ पर्व करती आ रहीं हैं. वह दीपावली से ही छठ की तैयारी शुरू करती हैं. इस दौरान उनका परिवार सात्विक भोजन करता है. इस दौरान प्याज, लहसुन आदि का प्रयोग नहीं किया जाता है. पूर्णिमा तक उनके घर में सात्विक भोजन बनता है. उन्होंने बताया कि उन्हें छठ गीत अच्छी तरह से नहीं आता है. इसलिए घर पर छठ गीत कैसेट से सुनती हैं. इस वर्ष मानगो स्थित सुवर्णरेखा घाट पर पूजा करेंगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंगाली समाज की दीपाली नौ वर्ष से कर रही छठ फोटो – हैरी
– छठ मैया ने उनकी मनोकामना पूरी की – समय के साथ बढ़ रही पर्व के प्रति श्रद्धा संवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व के प्रति शहर के बंगाली समुदाय में भी आस्था बढ़ रही है. पुत्र की दीर्घायु के लिए बंगाली समाज की महिलाएं भी छठ पर्व कर कर रही हैं. बिरसानगर जोन 3 की निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement