सेल बहाली के विरोध में 17 दिन से जारी भूख हड़ताल समाप्त फोटो प्रतिनिधि, गुवा मझगावं विधायक बडकुंवर गागराई ने कहा है कि स्किल डेवलपमेंट की बात कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. जिसमें हुनर है उसे नौकरी अवश्य मिलेगी. एक घर के दो भाइयों नौकरी नहीं होने देने का जो फैसला प्रबंधन ने लिया है सर्वथा गलत है. श्री गागराई ये बातें पिछले 14 दिन से जारी सारंडा मजदूर यूनियन की भूख हड़ताल को खत्म कराने के बाद कही. भूख हड़ताल पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को खत्म करानी थी. लेकिन उनके प्रतिनिधि के तौर पर मझगांव विधायक बड़कुंवर गागराई और मनोहरपुर विधायक गुरु चरण नायक अनशन स्थल पर पहुंचे और जूस पीलाकर 17 अनशनकारियों का अनशन तोड़वाया. मौके पर गुरु चरण नायक ने कहा कि 2008 में भी इसी तरह गड़बड़ी की गयी थी, लेकिन पार्टी इस बार ऐसा नहीं होने देगी. जरुरत हुई तो यह मामला प्रधानमंत्री तक भी पहुंचाया जायेगा. अनशन में गोविन्द, तीमु गोछैत, लक्ष्मण उपाध्याय, टिका बहादुर, बसंत पान, शंकर, किशोर बहादुर, अमुष भुइयां, आनंद पूर्ति, उमेश नाग, सहदेव तांती, अश्विनी, मुन्ना सोनार, तूफान घोष, गौतम, दीपक, पिंकी आदि शामिल थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोदी राज में अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी : बडकुंवर
सेल बहाली के विरोध में 17 दिन से जारी भूख हड़ताल समाप्त फोटो प्रतिनिधि, गुवा मझगावं विधायक बडकुंवर गागराई ने कहा है कि स्किल डेवलपमेंट की बात कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. जिसमें हुनर है उसे नौकरी अवश्य मिलेगी. एक घर के दो भाइयों नौकरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement