29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मलोक धाम : ‘स्पंदन स्यंदने’ का समारोह पूर्वक हुआ समापन

(फोटो ऋषि तिवारी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरब्रह्मलोक धाम में शुक्रवार को आरंभ हुआ ‘स्पंदन स्यंदने’ समारोह शनिवार को विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया. समारोह का दूसरा दिन प्रात: मंगल आरती के साथ आरंभ हुआ, जिसके पश्चात अनुयायियों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभातफेरी ब्रह्मलोक धाम से निकल कर रंकिणी मंदिर होते हुए कदमा बाजार गोलचक्कर […]

(फोटो ऋषि तिवारी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरब्रह्मलोक धाम में शुक्रवार को आरंभ हुआ ‘स्पंदन स्यंदने’ समारोह शनिवार को विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया. समारोह का दूसरा दिन प्रात: मंगल आरती के साथ आरंभ हुआ, जिसके पश्चात अनुयायियों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभातफेरी ब्रह्मलोक धाम से निकल कर रंकिणी मंदिर होते हुए कदमा बाजार गोलचक्कर तथा उलियान होते हुए वापस ब्रह्मलोक धाम पहुंच कर संपन्न हुई. कई प्रतियोगिताओं का भी किया गया आयोजन इसके बाद ब्रह्मलोक धाम में सामूहिक जप एवं महा पूजा का आयोजन हुआ तथा केक कटा. दोपहर महाप्रसाद के बाद छात्रों में छात्रवृत्ति वितरण हुआ एवं वरिष्ठ शिष्टों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया. सांध्य आयोजन संध्या 5.30 बजे से आरंभ हुआ जिसमें शंख वादन, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए एवं महा प्रसाद के साथ दो दिवसीय समारोह का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें