25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट पर पटाखा फोड़ने पर रहेगी रोक

जमशेदपुर: छठ पर्व को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. 28 अक्तूबर की शाम और 29 अक्तूबर की सुबह सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जायेगा. धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन ने गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय कंपनियों, शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर घाटों की साफ- सफाई, बेरिकेंटिग, लाइट, टैंकर, […]

जमशेदपुर: छठ पर्व को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. 28 अक्तूबर की शाम और 29 अक्तूबर की सुबह सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जायेगा.

धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन ने गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय कंपनियों, शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर घाटों की साफ- सफाई, बेरिकेंटिग, लाइट, टैंकर, पेयजल, एंबुलेंस, माइक सेट आदि की समुचित व्यवस्था की जिम्मेवारी निकायों एवं स्थानीय कंपनियों को सौंपी. 26 तक सभी घाटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. छठ घाटों पर पटाखा फोड़ने पर रोक रहेगी, साथ ही प्रशासन के अलावा कोई माइक सेट का इस्तेमाल नहीं करेगा.

निकायों को करनी होगी व्यवस्था

इस साल निकायों को छठ घाटों पर नाव, ट्यूब, गोताखोर की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिला प्रशासन पुलिस से भी सहयोग लेगा. जो पुलिस के जवान तैरना जानते हैं. उन्हें चिह्न्ति कर घाटों पर तैनात करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

छठ घाटों की नहीं होगी घेराबंदी

पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर छठ घाटों पर व्रत धारियों को जगह मिलेगा. घाटों की घेराबंदी नहीं होने दी जायेगी. स्थानीय पुलिस घाटों की बिक्री और घेराबंदी को रोकने के लिए निगरानी रखेगी.

पटाखा फोड़ने पर रहेगी रोक

छठ घाट पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पटाखा फोड़ने पर रोक रहेगी. घाट पर पटाखा फोड़ने और रॉकेट छोड़ने से अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है. छठ व्रतधारियों को पूजा के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

घाट तक वाहनों के ले जाने पर रहेगी रोक. छठ घाट तक भीड़ को देखते हुए वाहनों के ले जाने पर रोक रहेगी, ताकि घाट जाने के रास्ते में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी हो.

केवल प्रशासन लगायेगा माइक सेट

छठ घाटों पर इस साल जिला प्रशासन का माइक सेट लगेगा. अन्य संस्थाओं के माइक सेट लगाने पर प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन की ओर से लगाये गये माइक सेट से छठ घाटों पर आवश्यक सूचना दी जायेगी.

बैठक में ये अधिकारी थे उपस्थित

एसडीओ प्रेम रंजन, यातायात डीएसपी जगदीश प्रसाद, वीरेंद्र यादव, केएन चौधरी, मानगो सह जुगसलाई के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव, जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्र, केंद्रीय शांति समिति के रामबाबू सिंह, टीसी मोहंती, शकील अनवर, आशुतोष, ओम प्रकाश, विजय सिंह, अंबिका बनर्जी सहित स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें