9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं में जगाया गया संवेदना का संकल्प

जमशेदपुर: गायत्री परिवार की ओर से बारीडीह क्लब हाउस मैदान में चल रहे तीन दिवसीय यूथ अवेयरनेस फेस्टिवल के अंतिम दिन, रविवार को अन्य अनुष्ठानों के साथ ही कई रचनात्मक कार्य भी संपन्न किये गये. प्रात:कालीन योग शिविर में सैकड़ों बच्चे,युवा, महिलाएं एवं बुजुर्गो ने योगाभ्यास किया. इसके पश्चात चार पालियों में सैकड़ों लोगों ने […]

जमशेदपुर: गायत्री परिवार की ओर से बारीडीह क्लब हाउस मैदान में चल रहे तीन दिवसीय यूथ अवेयरनेस फेस्टिवल के अंतिम दिन, रविवार को अन्य अनुष्ठानों के साथ ही कई रचनात्मक कार्य भी संपन्न किये गये. प्रात:कालीन योग शिविर में सैकड़ों बच्चे,युवा, महिलाएं एवं बुजुर्गो ने योगाभ्यास किया.

इसके पश्चात चार पालियों में सैकड़ों लोगों ने यज्ञानुष्ठान में भाग लिया. दीक्षा संस्कार, पुंसवन संस्कार, विद्यारंभ, नामकरण संस्कार सहित चार दर्जन लोगों ने संस्कार कराये. दोपहर महिला मंडल की गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें शांतिकुंज से पधारे जयराम मोटलानी ने शिरकत की. उन्होंने लड़कियों को संस्कारवान बनाने के लिए वातावरण तैयार करने पर जोर दिया.

यज्ञ संस्कार के बाद पौधा रोपण संकल्प कराने के साथ 108 पौधे वितरित किये गये. चिकित्सीय परामर्श में हृदयानन्द बारिक, नीतेश शर्मा, लक्ष्मी ने एक्युप्रेशर, योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से इलाज के उपाय बताये. सायं कालीन युवा संवेदना जागरण दीप महायज्ञ में युवाओं में संवेदना का संकल्प जगाया गया. दीप महायज्ञ में केरला पब्लिक स्कूल एवं केरला समाजम के चैयरमैन एपीआर नायर ने भी शिरकत की. इस आयोजन को सफल बनाने में आरपी शर्मा, जे के सच्चर, सुधीर दास, सूबेदार पंडित, अशोक खत्री, एम के शर्मा, जयपाल सिंह, सुनैना देवी, विमला देवी, गंगा देवी, अनुराधा देवी, लक्ष्मी देवी, गोविन्द राम साहू आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें