जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व पीजी में सेंट्रलाइज्ड एडमिशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा.
इसके खिलाफ साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में छात्रओं ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया.
इस दौरान कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने ऑनलाइन के साथ ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन व पीजी में सीटें बढ़ाने की मांग की. इस दौरान वर्कर्स व वीमेंस कॉलेज की भी कुछ छात्रएं थीं. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज में पीजी में सीटें बढ़ायी जायें, ताकि विद्यार्थी कम से कम उन कॉलेजों में एडमिशन ले सकें, जहां से उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की है.
साथ ही पिछले दिनों विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में विद्यार्थियों को सहयोग व सुविधा उपलब्ध कराये जाने की अधिसूचना को उन्होंने हवा-हवाई बताया. उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने की बात कही गयी, लेकिन अभी तक कॉलेजों को यह प्राप्त नहीं हुई है. पुतला दहन में छात्र रेणु कुमारी, पूजा कुमारी, ममता कुमारी, सिंकी शर्मा, आरती, अलका, झारखंड छात्र मोरचा के पवन सिंह, हेमंत पाठक, सुनील गुप्ता, विकास सिंह, सुजीत सिंह, कैलाश, राकेश सिंह व अन्य शामिल थे.