जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्नातकोत्तर (पीजी) में सेंट्रलाइज्ड एडमिशन का विरोध धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है.
इसके खिलाफ गुरुवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला फूंका. इस दौरान छात्रों ने वीसी (कुलपति) गो बैक के नारे लगाये. उन्होंने विश्वविद्यालय में पूर्व की ही तरह पीजी में एडमिशन कॉलेज स्तर पर और ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था पुन: बहाल करने की मांग की. साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद नहीं किया जाने की स्थिति में ऑफ लाइन व्यवस्था भी लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आगामी दिनों में वह विवि के समक्ष भी विरोध प्रदर्शन करेंगे. पुतला दहन में राजीव दूबे, अरविंद वैध, राकेश पांडेय, दीपक, जितेन महतो, सोनू, कुंदन, सुनील शामिल थे.
तीन दिन में चार जगह विरोध
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पीजी में सेंट्रलाइज्ड एडमिशन को लेकर तीन दिन में चार स्थानों पर छात्र विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. पहले दिन यानी पिछले मंगलवार को वर्कर्स कॉलेज में छात्रों ने एडमिशन व रजिस्ट्रेशन कार्य बाधित किया. दूसरे दिन बुधवार को कॉलेज काउंटर में तालाबंदी की. वहीं ग्रेजुएट कॉलेज परिसर स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय में तोड़-फोड़ व तालाबंदी की. साथ ही ग्रेजुएट कॉलेज में भी पीजी एडमिशन बाधित किया. इसके बाद गुरुवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में छात्रों ने कुलपति का पुतला दहन किया.
वर्कर्स कॉलेज में तीसरे दिन भी एडमिशन बाधित
दूसरी ओर, वर्कर्स कॉलेज में पिछले दो दिनों से चल रहा विरोध गुरुवार को भी जारी रहा. झारखंड छात्र मोरचा के कार्यकर्ताओं ने पीजी का एडमिशन कार्य बाधित किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के कॉमर्स विभागाध्यक्ष से मुलाकात कर विश्वविद्यालय द्वारा जारी एमकॉम की मेरिट लिस्ट पर विरोध जताया.