जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व में आजाद हिंद, गीतांजलि समेत पांच ट्रेनों में अब प्रीमियम तत्काल कोटा लागू किया गया है. इस बाबत दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच से एक आदेश जारी किया गया है.
इन पांच ट्रेनों में टाटानगर होकर चलने वाली हावड़ा सीएसटी मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12860/12859), पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12129/12130) शामिल है. खासकर दपू रेलवे जोन के पांच ट्रेनों में अब आसानी से यात्रियों को कनफर्म बर्थ मिले, इसके लिए रेल प्रशासन ने प्रीमियम तत्काल कोटा सिस्टम लागू किया है.
हालांकि इन ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल कोटा लागू होने से यात्रियों को कनफर्म बर्थ वाले तत्काल टिकट की राशि से कुछ अधिक मूल्य चुकाना पड़ेगा. यह मूल्य टिकट के अतिरिक्त राशि डायनेमिक चार्ज (हवाई जहाज की तर्ज पर) के रूप में लगेगा. इसके लिए ऑनलाइन टिकट (आइआरसीटीसी पोर्टल) की बिक्री शुरू हो गयी है. रेल प्रशासन ने यह कदम यात्रियों को कंफर्मबर्थ देने के उद्देश्य से उठाया है. जबकि खड़गपुर होकर चलने वाली प्रीमियम तत्काल कोटे के अंतर्गत हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841), हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (18645), सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस (12740) ट्रेन शामिल है.
– आइआरसीटीसी से ऑनलाइन बुकिंग शुरू
* तत्काल कोटे में 50% बर्थ नॉर्मल तत्काल का शुल्क लगेगा
* शेष 50 फीसदी बर्थ तत्काल का डायनेमिक चार्ज लगेगा
* प्रीमियम तत्काल के तहत टिकट लेने पर कनफर्म बर्थ की गारंटी रहेगी
* वर्ष 2013-14 में रेलवे ने तत्काल टिकट से 1,298 करोड़ की कमाई की थी