आदित्यपुर: झारखंडवासी मां दुर्गा के आशीर्वाद से राज्य को देश में अलग पहचान दिला सकेंगे. यह आशीष हम उनसे मांगते हैं. उक्त बातें उद्योग, परिवहन व कल्याण मंत्री झारखंड सरकार चंपई सोरेन ने फुटबॉल मैदान में दिंदली सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह में कही.
श्री सोरेन ने कहा हमारा प्रदेश खनिज संपदा से अमीर है. मां ऐसी शक्ति दे कि राज्य और सुदृढ़ हो व यहां की संस्कृति व परंपरा बनी रहे.
इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी अजीत महतो, झामुमो नेता गणोश चौधरी, पार्षद राजरानी महतो, छोटू महतो, झामुमो नगर अध्यक्ष रंजीत प्रधान, झामुमो नेता शेख हसन, छवि महतो, चंचल गोस्वामी, अहिल्या देवी, गोपाल गोराई, लालटु महतो, केदार महतो, राजेश लाहा, रितेश महतो आदि उपस्थित थे. यहां पर पूजा कमेटी की ओर से मेला का भी आयोजन किया गया है. श्री सोरेन ने संगीत के कार्यक्रम में भी भाग लिया.