जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने अपने चालक और खलासी की जम कर पिटाई कर उसे बंधक बनाया रखा.
बर्मामाइंस पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस दोनों को कमरे से निकाल कर पूछताछ करने के लिए थाना ले कर आ गयी. घटना शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे की है.
बताया जाता है कि कंपनी का कोलकाता( हल्दिया ) से ट्रक में 20 टन अलकतारा आ रहा था. कंपनी में माल आने के बाद जांच के दौरान दो टन माल कम पाया गया. इसलिए मालिक ने दोनों की पिटाई की. माल की जानकारी नहीं देने पर दोनों को कमरे में बंद कर बंधक भी बनाये रखा. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.