29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साला की दुर्घटना की बात कह ठग लिये 12 हजार

जमशेदपुर: बारीडीह के एसके सिंह से एयरटेल मनी के जरिये 12 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. एसके सिंह को उसके साला का एक्सीडेंट होने और दिल्ली के एम्स अस्पताल में भरती कराने की बात कहते हुए उक्त राशि की ठगी की गयी. एसके सिंह ने इसकी जानकारी बिष्टुपुर पुलिस को दे दी है. […]

जमशेदपुर: बारीडीह के एसके सिंह से एयरटेल मनी के जरिये 12 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. एसके सिंह को उसके साला का एक्सीडेंट होने और दिल्ली के एम्स अस्पताल में भरती कराने की बात कहते हुए उक्त राशि की ठगी की गयी. एसके सिंह ने इसकी जानकारी बिष्टुपुर पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

एसके सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को वह बिष्टुपुर में थे. इस दौरान उनके मोबाइल नंबर पर 9155329855 से कॉल आया. उसने उक्त दुर्घटना की जानकारी देते हुए साला की कंडीशन सीरियस बतायी. व्यक्ति ने अपना नाम बताये बिना 7759982041 नंबर पर पांच हजार रुपये तथा 9934193113 पर सात हजार रुपये एयरटेल मनी के जरिये ट्रांसफर कराये. कुछ देर बाद मोबाइल बंद हो गया. छानबीन में पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.

टाटा स्टील के एक पदाधिकारी को भी बनाया ठगी का शिकार. पुलिस की मानें को उक्त गिरोह ने साकची अमानत रोड निवासी टाटा स्टील के सिक्युरिटी इंस्पेक्टर को भी 22 सितंबर को 17 सौ रुपये का चूना लगाया है. सिक्युरिटी इंस्पेक्टर को दिल्ली से 776493970 से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम डॉ विनोद सिन्हा बताया और कहा कि दिल्ली में रहने वाले उनके भाई को स्कॉर्पियों ने टक्कर मार दी है. उनके मोबाइल में बैलेंस नहीं है. विनोद कुमार ने चार नंबर बताये और चारों में बैलेंस भरवा लिये. वह डय़ूटी से घर लौट आये. उन्होंने रिश्तेदार को दिल्ली फोन किया तो पता चला कि किसी की दुर्घटना नहीं हुई है. बाद में इसकी जानकारी साकची थाना को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें