जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर-एक में बिरसानगर पहाड़ी पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को शुक्रवार को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ बिरसानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण बिरसा सेवा दल पंचायत समिति समेत अन्य स्थानीय लोगों ने वहां रोड जाम कर दिया.
देर रात हुए इस आंदोलन का समर्थन करने के लिए भाजपा के सांसद विद्युत वरण महतो, कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार झा, झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा समेत अन्य राजनीतिक दलों के लोग पहुंचे. सभी तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर रोड जाम कर दिया था. बिरसानगर थाना में सिटी एसपी कार्तिक एस खुद कैंप कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक सिटी एसपी मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे. देर रात को सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा अतिक्रमण रोकने के लिए बिरसानगर पहाड़ की घेराबंदी करने और सिटी एसपी द्वारा सुरक्षा प्रदान करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हो पाया.
साथ ही, घटना के विरोध में बिरसा सेवा दल पंचायत समिति ने शनिवार सुबह बिरसानगर-टेल्को मुख्य सड़क जाम करने की घोषणा की है. बिरसा सेवा दल पंचायत समिति के अध्यक्ष कुंजल लकड़ा व मुखिया जय सिंह मुंडा ने बताया कि शाम छह बजे पहाड़ी के पास की जमीन का मालिक मथुरा साहू का पुत्र पवन कुमार साहू, कुंती साहू और विजय शंकर ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा को तोड़ दिया. उनके तीर-धनुष व एक हाथ को क्षति पहुंचायी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही समाज के लोग मौके पर जुट गये और हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों ने बिरसानगर थाना में प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.