जमशेदपुर: साकची के काशीडीह बगान नंबर चार, रोड नंबर एक निवासी अरविंद ठाकुर का एटीएम कार्ड नंबर जानने के बाद खाता से 72 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. राहुल शर्मा नामक व्यक्ति ने अपने को बैंक ऑफ इंडिया हेड ऑफिस का कर्मचारी बताकर अरविंद ठाकुर से कार्ड का नंबर जाना और कई किस्त में उक्त राशि की निकासी कर ली.
अरविंद ठाकुर के बयान पर साकची थाना में रोहित शर्मा के खिलाफ ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक अरविंद ठाकुर को 25 जून की शाम पौने सात बजे उनके मोबाइल नंबर पर 9635362833 से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम रोहित शर्मा बताते हुए कहा कि वह बैंक ऑफ इंडिया के हेड ऑफिस से बोल रहा है.
उनका एटीएम मूव नहीं कर रहा है, जिसके कारण एटीएम लॉक हो जायेगा. व्यक्ति ने उनसे एटीएम कार्ड का नंबर पूछा. एटीएम पास नहीं होने पर उन्होंने दूसरे दिन फोन करने की बात कही. 26 जून को सुबह आठ बजे दोबारा कॉल आया. इस पर उन्होंने एटीएम कार्ड नंबर और कार्ड के पीछे लिखा एक अन्य नंबर बता दिया. व्यक्ति द्वारा दिशा निर्देश के बाद उसने एटीएम जाकर पांच सौ रुपये निकाले. 30 जून के अंदर तक उनके खाता से 72 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.