जमशेदपुरः सिदगोड़ा टाउन हॉल में रविवार को जीवन जागृति चंगाई सभा के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित मसीही समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए जबलपुर के रेव्ह.
पी ऑगस्टिन राव ने कहा कि प्रभु यीशु ने कहा कि जो लोग अपने पापों को मान लेंगे, वे उन्हें बिना किसी शर्त के क्षमा कर देंगे. पी ऑगस्टिन ने बाइबिल के एक कोढ़ी नमान की कहानी का वर्णन करते हुए बताया कि किस तरह उसकी बीमारी सात बार डुबकी लगाने से ठीक हुई. इन सात डुबकियों में प्रभु यीशु ने संस्कार की पूरी व्याख्या की है.उन्होंने कहा कि आज भी इनसान के अंदर कोढ़ रूपी कई बीमारियां छिपी हुई है, जो दिखायी नहीं देती हैं.इनका त्याग जरूरी है. समापन समारोह के अवसर पर सभा का संचालन पास्टर जीतू लीमा का ने किया, जबकि स्तुति आराधना पास्टर गौरव अनंत ने की. मौके पर मुख्य अतिथि चाईबासा से पास्टर बेलतेजर केरकेट्टा और विशिष्ट अतिथि घाटशिला से पास्टर साइमन मुर्मू, एफकेएन कुजूर, विक्टर सोमाया, पास्टर जीतू लिमा उपस्थित थे. घाटशिला से आयी हुए संताली टीम के सदस्यों ने भक्ति गीतांे की बेहतर प्रस्तुति दी. समारोह में वेलफेयर मिशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विपिन दास, रत्ना दास, भाई रौनक मौजूद थे. पेंटीकॉस्टल चर्च टाटानगर के पास्टर पुरोहित राजू राव ने सभी के लिए प्रार्थना की.