जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में बीएड प्रवेश परीक्षा फिर से ली जायेगी. इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सलिल रॉय की ओर से कॉलेज प्रबंधन को आदेश जारी किया गया है.
आदेश में कहा गया है कि शीघ्र ही कॉलेज प्रबंधन अपने स्तर से यह सूचना सार्वजनिक करे कि नये सिरे से प्रवेश परीक्षा होगी. इस परीक्षा में सिर्फ वही छात्रएं हिस्सा लें सकेंगी, जिन्हें लगता है कि अंगरेजी में प्रश्न पत्र पूछे जाने से उनकी परीक्षा खराब गयी है.
ऐसी छात्राओं को कॉलेज के परीक्षा विभाग में आवेदन जमा करना होगा. आवेदन में वह अपने पूर्व की प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ ही अपने विषय और अन्य प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी भी संलग्न करना होगा. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन इस तरह की छात्रओं की फिर से परीक्षा लेगा. आवेदन करने के लिए छात्रओं को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा. परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं हुई है.
हो रहा था विरोध
वीमेंस कॉलेज में बीएड की प्रवेश परीक्षा में अंगरेजी में सवाल पूछे जाने को लेकर छात्र संगठनों से जुड़े सदस्यों ने विरोध जताया था, हालांकि छात्राओं की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई विरोध दर्ज नहीं कराया गया था. इस मामला में जांच के आदेश दिये गये थे. जांच का जिम्मा परीक्षा नियंत्रक गंगा प्रसाद और दो अन्य सदस्यों को दिया गया था. जांच में पाया गया कि प्रोस्पेक्टस में हिंदी में भी परीक्षा लिये जाने की बात अंकित होने के बाद भी अंगरेजी में परीक्षा ली गयी.