जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग की ओर से अब हाथोंहाथ रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. साथ ही साथ टैन नंबर भी दे दिया जायेगा. 12 जून से सभी अंचलों की ओर से शिविर लगेगा. इसके जरिये निबंधन की संख्या बढ़ेगी और ऑन स्पॉट समस्याओं का निराकरण होगा. 12 से 24 जून तक हर जगह शिविर लगेगा.
कंप्यूटर और ऑपरेटर साथ होंगेत्न निबंधित व्यवसायियों को सिर्फ फॉर्म लेकर आने को कहा गया है. ऑन द स्पॉट फॉर्म सेल्स टैक्स के ऑफिसर भर देंगे. वहीं पर स्कैनर और नेट कनेक्शन भी होगा ताकि ऑनलाइन फॉर्म भी भरा जा सके. साथ ही साथ टैन नंबर भी मिलेगा. सिक्यूरिटी बांड के तौर पर दो निबंधित व्यवसायियों की गारंटी दी जाती है तो सर्टिफिकेट भी दिया जा सकता है.
गैर निबंधित दंडित होंगे
शिविर समाप्ति के बाद सेल्स टैक्स विभाग बड़े पैमाने पर अभियान चलायेगा. जो लोग निबंधन योग्य हैं और अपना निबंधन प्राप्त नहीं कर रहे हैं, उन पर सेल्स टैक्स के अधिनियम और नियमावली के सुसंगत प्रावधान के तहत दंड भी दिया जायेगा. सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा ने कहा कि सिर्फ फॉर्म और जरूरी दस्तावेज लेकर आयें तो रजिस्ट्रेशन करा लिया जायेगा.